जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का दौराव्यवस्थाओं का लिया जायजा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्रा में खानपुर मीना एवं बिजौली के मतदान केंद्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, फर्नीचर, महिला एवं पुरुषों हेतु पृथक शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त बेरिकेड्स हेतु जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओ के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। निरीक्षण के दौरान ईआरओ गिरधर सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply