विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा साइकिल रैली का आयोजन
धौलपुर । साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और पर्यावरण प्रदूषण कम होता है वक्तव्य धौलपुर उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने कहे ,उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से साइकिल चलानी चाहिए या फिर सप्ताह में कम से कम 1 दिन साइकिल चलानी चाहिए। उपखंड अधिकारी अनूप सिंह एन एम ए साइकिल स्टोर की ओर से 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली साइकिल रैली के पोस्टर का विमोचन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर अब धौलपुर में भी लोगों का साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी और पर्यावरण को शुद्ध रखने में भी सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने साइकिल रैली के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर आयोजक अजय अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर वासियों को साइकिलिंग के प्रति जागरूकता करना है। इसके लिए हमारे द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगों का साइकिल के प्रति रुझान बढ़े और फिर हफ्ते में कम से कम एक बार साइकिल का उपयोग जरूर करें । उन्होंने कहा कि साइकिल से ना सिर्फ हमारे शरीर को लाभ मिलता है बल्कि पर्यावरण भी पूरी तरह से शुद्ध रहता है। इसलिए साइकिलिंग करना अति आवश्यक है।इस अवसर पर मंजरी फाउंडेशन की ओर से अक्षय ,संजय अग्रोहा, रंजीत दिवाकर उपस्थित थे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply