धूमधाम से मनाई दतिया वाले स्वामी जी महाराज की पुण्यतिथि
धौलपुर।शहर की गंगाबाई बगीची धौलपुर में दतिया वाले स्वामी जी महाराज की पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई। विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण कर के स्वामीअष्टक, बगलामुखी चालीसा, बांग्लाअष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र सामूहिक रूप से पढ़ा गया, एवं बगलामुखी माता की आरती कर स्वामी जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी पाई गई lइस अवसर पर पीतांबरा भक्त मंडल के एडवोकेट राजबहादुर सिंह सिसोदिया ने बताया कि धौलपुर में स्वामी जी महाराज की बहुत अनुयाई रहते हैं और धौलपुर में पुण्यतिथि मनाने की परंपरा पीतांबरा भक्त मंडल द्वारा विगत कई वर्षों से चलाई जा रही है ,कार्यक्रम में रवि शिवहरे ने कहा कि स्वामी जी महाराज का धौलपुर से विशेष लगाव था और धौलपुर के लोगों से स्वामी जी महाराज से विशेष प्रेम करते थे, आज धौलपुर से पीतांबरा पीठ दर्शन करने जाने वाले लोगों की संख्या हजारों में है जो कि हर शनिवार को माई के दर्शन के लिए धौलपुर से दतिया जाते हैं, और वहां से दर्शन लाभ ले रहे हैंl इस अवसर पर भक्त मंडल के चंद्रकांत सक्सेना, अश्वनी श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद गौड़, राम कुमार दुबे, राजकुमार शर्मा, मुकेश सक्सेना, लोकेंद्र सिंह, पवन गोयल, राजेश कुलश्रेष्ठ, बृजमोहन कुलश्रेष्ठ, राजू पाराशर,अजय राठौर, सचिन जादौन,कमलजीत सिंह, श्याम बघेला, हेमंत सिंह लोधा, राकेश लोधा, मोहित अग्रवाल, केदार ठेकेदार, अरविंद सिंह, प्रह्लाद महावर सहित भक्त मंडल के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply