DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विश्व थायराइड दिवस मनाया

विश्व थायराइड दिवस मनाया

विश्व थायराइड दिवस मनाया

धौलपुर। जागृति समिति धौलपुर द्वारा विश्व थायराइड दिवस मनाया गया । आमजन को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त पीएमओ डॉक्टर जे पी गर्ग ने बताया कि थकान, कमजोरी, जोड़ों में दर्द ,अचानक वजन में उतार-चढ़ाव होना थायराइड के संकेत हैं थायरोक्सिन हार्मोन के अनियंत्रित स्राव के कारण थायराइड की बीमारी होती है हार्मोन का स्राव कम होता है तो हाइपो थायराइड और हार्मोन का स्राव अधिक होता है तो हाइपर थायराइड नामक बीमारी हो जाती है इसका बहुत ही सस्ता उपचार है और छोटी-छोटी गोलियों द्वारा नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है lशिक्षा विद दयाकांत सक्सेना ने कहां कि हर साल 25 मई को थायराइड दिवस मनाते हैं यह दिन थायराइड रोग की रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। भारत समेत कई देशों में थायराइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बचाव के लिए चिकित्सक से जांच करा वे, आयोडीन युक्त नमक ले, हरी सब्जियों का उपयोग अधिक करें, वसा युक्त भोजन से बचें l शिक्षाविद सुरेश गोस्वामी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में अपनी दिनचर्या को निश्चित करना होगा, टहलना, व्यायाम करना एवं निश्चित अंतराल पर भोजन को हमें अपनी जीवन शैली में अपनाना होगाl कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बलबीर सिंह राणा, रवि शिवहरे, दर्शन सिंह परमार, मुन्नी देवी, विशाल माहौर आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *