संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बाड़ी।राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के प्रथम आयाम श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति सुंदरकांड मंडल बाड़ी के तत्वाधान में श्री राम दरबार बामणी नदी श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम दास महाराज गुरु स्थान पर संत श्री श्री 108 दिगंबर राजू गिरी महाराज एवम श्री श्री 108 बनवारी दास महाराज के सानिध्य में शहर में सुख शांति को लेकर हुआ 10 वे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम संकट मोचन हनुमान के समक्ष संगठन के कार्यकर्ताओं एवं संत महंतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई इसके पश्चात संगठन के वरिष्ठ धर्माचार्य प्रमुख पंडित सुनील भारद्वाज के मुखारविंद द्वारा श्री गणेश वंदना गाई गई
जिसमें दर्जनों की संख्या में उपस्थित समस्त सत्य सनातन धर्म प्रेमियों ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्री गणेश जी महाराज को मनाया साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ आरंभ किया गया। सुंदरकांड पाठ में उपस्थित समस्त भक्तजन भाव विभोर हो गए और निर्मल मन से श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की आराधना की। और सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने के उपरांत श्री हनुमान चालीसा पाठ, एवं हनुमान महाराज की आरती गाई गई। इसके पश्चात उपस्थित समस्त भक्तजनों को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत संगठन के द्वारा समस्त नगर वासियों के सहयोग से चल रहे भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। अंत में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के जिला अध्यक्ष अंजनी पाराशर ने सभी भक्तजनों एवम माताओं बहनों से सपरिवार सहित सुंदरकांड पाठ में आकर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निरंतर सुंदरकांड पाठ चलते रहने का आव्हान किया। युवा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने पधारे समस्त भक्तजनों का आभार व्यक्त किया सुंदरकांड पाठ प्रत्येक शनिवार को शाम 5:30 बजे आरंभ होता है और सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने के उपरांत भोजन प्रसादी भी आप सभी के सहयोग से निरंतर जारी है। आप सभी भक्तजन सपरिवार सहित शनिवार को आया करें। जिससे कार्यक्रम में दिव्यता भव्यता बनी रहे।इस दौरान अंकित , राकेश दीक्षित, पण्डित उमाशंकर शर्मा, डा. राजेश्वर चौहान, रूबी परमार, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, आनंद कुमार,अमन शर्मा,अजय कुमार, अनिल गोयल , श्रीकान्त शर्मा, हरेश दुवे, शुभम् भारद्वाज, अंकित अग्रवाल, अभय गर्ग, विनोद शर्मा, अभिषेक पाराशर, आंसू परमार, पुनीत पचौरी,अभिनय विधोलिया, अंकित राणा, चांद सिंह, हरिओम शर्मा, देवेश, राकेश, विजय, भूदेव शर्मा, गोविंद, सुखदेव शर्मा, सहित सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply