15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ
बाडी।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का शुभारंभ 17 मई से 31 मई 23 तक विद्यालय परिसर में किया जा रहा है ।शिविर का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में कक्षा 11वीं उत्तीर्ण एवं 12वीं क्लास में अध्ययनरत छात्राओं को अनिवार्य रूप से शिविर में भाग लेना होता है। बोर्ड द्वारा निर्धारित गतिविधियों में से कोई भी चार गतिविधियों का चयन किया जाता है। जिसमें 50- 50 के ग्रुप बनाकर विद्यालय में शिविर प्रभारी व्याख्याता कीर्ति गर्ग के निर्देशन सह प्रभारी कुमरपाल तथा बशारत अली खान एवं मनीष यादव दल प्रभारियों के द्वारा विद्यालय परिसर में शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं के द्वारा श्रमदान करवाया गया तथा समाज सेवा हेतु छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है जिसमें वृक्षारोपण तथा अल्प बचत योजना एवं समाज सेवा से संबंधित विभिन्न गतिविधियां 15 दिवस के अंदर कराई जाएगी एवं अनुपयोगी सामान से बहुत सारी उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे साबुन बनाना ,कढ़ाई ,बुनाई, मेहंदी लगाना ,बाम बनाना,चौक बनाना, पुस्तकों की बाइंडिंग लिफाफे बनाना ,अखबार की थैली बनाना आदि चीजों के बारे में बताया जाएगा उक्त शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय में किया जा रहा है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply