भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
बाडी।बाडी शहर के निजी रिसोर्ट में भारत विकास परिषद की दोनों मुख्य शाखा एवं डॉ सूरज प्रकाश शाखा का संयुक्त रुप से दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट ने की।मुख्य अतिथि के रुप में नीरज शर्मा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं डॉ राधेश्याम गर्ग रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन करके हुई इसी क्रम में वंदे मातरम के साथ सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग एडवोकेट ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया तथा रीजनल संयुक्त महासचिव डा शिवदयाल मंगल द्वारा दोनों के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग एवं सूरज प्रकाश शाखा के अध्यक्ष पप्पूमल जिंदल एवं दीपक सिंघल (सचिव) व सूरज प्रकाश शाखा से (सचिव) राकेश शर्मा कोषाध्यक्ष नरेंद्र मंगल एवं गोविंद राम गर्ग कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाई गई एवं नवीन सदस्यों को अपनी अपनी शाखाओं के अध्यक्ष द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी को दायित्व ग्रहण कराया गया।।प्रमुख वक्ताओं के उद्बोधन के उपरांत डॉ. सूरज प्रकाश शाखा के पप्पूमल जिंदल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल, धौलपुर शाखा से प्रणब मुखर्जी, राजीव झा, जितेंद्र शर्मा, आदित्य गोयल प्रांतीय नशा मुक्ति प्रकल्प प्रभारी दीवान खंडूजा प्रांतीय एनीमिया उन्मूलन प्रकल्प प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सदस्य डा .पुरुषोत्तम, प्रांतीय संस्कार प्रमुख सरोज मंगल जिला शाखा सम्यक हरिओम बंसल शाखा सम्यक प्रमोद गर्ग , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश मंगल सेवानिवृत्त कमिश्नर,जे पी रावत जगदीश पहाड़िया, महेश अवस्थी, महिला प्रमुख रितु सिंघल एवं रजनी सिंघल के साथ-साथ अनेक सदस्य उपस्थित थे।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन दोनों शाखाओं के सचिव दीपक सिंघल एवं राकेश शर्मा द्वारा किया गया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply