DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुस्लिम समाज का ईदगाह की (नींव) शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न।

मुस्लिम समाज का ईदगाह की (नींव) शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न।

मुस्लिम समाज का ईदगाह की (नींव) शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न।


बाड़ी ।बाड़ी शहर के बसेरी रोड पर ईदगाह पर बुनियाद (नीब) रखने का प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत कुरान शरीफ प्रवचन के साथ हुआ। तत्पश्चात समाज सदर द्वारा सभी मंचासीन उल्मा हजरात का फूलपोशी से इस्तकबाल किया। उल्मा महाराज ने अपने प्रवचनों (तकरीर) में कहा कि समाज एकजुट एंव संगठित होना चाहिए तथा प्रेम एवं सद्भावना के साथ अमन चैन से रहना चाहिए साथ ही लौकिक एवं पारलौकिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बाड़ी मुस्लिम समाज की विभिन्न सेवा समितियों द्वारा अध्यक्ष सैफ सईद खान के इस कदम की सराहना की तथा उनका साफा पहना एवं माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति बाड़ी प्रधान अजय सिंह मलिंगा द्वारा ईदगाह के निर्माण के प्रथम चरण में दस लाख रुपए देने की घोषणा को दोहराया तथा आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर निर्माण के द्वितीय तथा तृतीय चरण के लिए राशि भी आवश्यकता पड़ने पर राशि अतिशीघ्र उपलब्ध करा दी जावेगी। सैफ शहीद ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता अरशद सईद खान ने ईदगाह हेतु ज़मीन देने की वसीयत की थी। जिसे आज मैंने अमलीजामा पहनाया है।

ये रहे मौजूद –
इस मौके पर मौलाना अब्दुल रब, मौलाना अजमल, मौलाना गफ्फार, हाफ़िज़ बरकतउल्ला, हाफ़िज़ अखलाक, हाफ़िज़ सईद, हाफ़िज़ आरिफ, कारी इस्लामुद्दीन, ड़ा.हाजी मोइनुद्दीन, ड़ा. हाजी इशाक के साथ साथ हेल्पिंग हैंड सोसाइटी, खिदमत कमेटी, मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी , मदीना ग्रुप, फिकर ए कोम ग्रुप, खिदमत ए खल्क कमेटी, अल्पसंख्यक विकास सीमित, अंजुमन बरकते रजा, कुरेशियान एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, मुस्लिम ब्ल्ड फाउंडेशन, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *