प्रदेश महासमिति ने गिरिराज शर्मा का प्रदेशाध्यक्ष पद पर एक वर्ष बढ़ाया
जयपुर/धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत प्रदेश महासमिति की बैठक रविवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगला जयपुर में आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष ने भाग लिया। प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता संघ के संरक्षक मोहन सिंह द्वारा की गई। संरक्षक मोहन सिंह व सभी प्रांतीय पदाधिकारीयों, संभाग अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष ने एकमत होकर गिरिराज शर्मा को संगठन हित में एक वर्ष और कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई और उन्हें शिक्षक हितों में आवश्यक समस्याओं के समाधान करने हेतु अधिकृत किया। संबोधित करते हुए संरक्षक मोहन सिंह ने कहा गिरिराज शर्मा अच्छा कार्य कर रहे हैं सरल व्यक्तित्व के धनी है इसलिए उनको एक वर्ष और दिया जाना चाहिए।सभाअध्यक्ष रामलखन खटाना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बयाना ने कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण केवल गिरिराज शर्मा ही करा सकते हैं। संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश की कार्यकारिणी का समर्थन गिरिराज शर्मा को है। प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर में करा कर रहूँगा, सरकार द्वारा द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता डीपीसी 3 वर्ष से नहीं हुई है इसे जल्द किया जाना चाहिए। इसी प्रकार तृतीय श्रेणी अध्यापक से द्वितीय श्रेणी अध्यापक की डीपीसी भी जल्द हो। सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर की जानी चाहिए। पंचायत शिक्षकों का 5 माह से वेतन नहीं मिला है वो मिलना चाहिये। बीएलओ और एमडीएम जैसे गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति मिले। राहत शिविर में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाए। प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिल्ली की तर्ज पर टैब और मोबाइल दिए जाएं। तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्रांसफर के विषय में हमारे द्वारा शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन वह आमरण अनशन का आयोजन किया गया लेकिन सरकार द्वारा अभी तक ट्रांसफर नहीं खोले गए अभी कुछ दिन पूर्व संगठन की प्रदेश महासमिति की बैठक में सरकार को एक चेतावनी दी गई थी कि सरकार 20 अप्रैल तक ट्रांसफर के आवेदन ले नहीं तो 5 मई से बड़ा आंदोलन किया जाएगा अब संगठन द्वारा उपायुक्त दक्षिण से 17 मई अथवा 18 मई के लिए शहीद स्मारक पर धरने की अनुमति मांगी गई है जिससे एक बार फिर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत तृतीय श्रेणी अध्यापकों की ट्रांसफर को लेकर अपनी मांग सरकार से रख सके। संगठन द्वारा चेतावनी का ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दिया गया था। जयपुर जिला अध्यक्ष मनीष सोनी और बनबारी लाल यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गंगाराम गुर्जर, देवेंद्र कुमार शर्मा, कालूराम दरिया, कैलाश चंद जाट, गणपत सिंह जाट, कृष्ण यादव, जगजीत यादव ,सोहनलाल बुरडक, झाबरमल महन, बनवारी लाल ऐचरा रमेशचन्द वर्मा, गोपाल लाल मौर्य, राजेश जोशी, सेडूराम शर्मा कमल योगी, अनीता व्यास, खेमचंद शर्मा, सोनम मीणा, रवि खान ,आदि उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply