DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

इन स्थानों पर लगेंगे 28 व 29 अप्रैल को में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर

इन स्थानों पर लगेंगे 28 व 29 अप्रैल को में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर

इन स्थानों पर लगेंगे 28 व 29 अप्रैल को में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर

धौलपुर।ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैंप भी लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 28 व 29 अप्रैल को उपखण्ड धौलपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिंघावली बरेह, उपखण्ड बाडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र कुदिन्ना, उपखण्ड बसेड़ी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र खिडौरा, उपखण्ड राजाखेड़ा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिकरौदा, उपखण्ड सैंपऊ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र सहरौली, तथा उपखण्ड सरमथुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र रहरई में कैंप का आयेजन किया जायेगा। इसके साथ साथ जिले में स्थायी कैंप भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे है। परिवार का कोई भी सदस्य इन स्थायी कैैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है

इन स्थानों पर लगेंगे 28 व 29 अप्रैल को शहरी क्षेत्र में शिविर

प्रशासन शहरो के संग अभियान तथा अस्थयी मंहगाई राहत कैैंप 28 व 29 अपै्रल को बाडी उपखण्ड में हथिया पौर स्कूल वार्ड न. 20 उपखण्ड बसेडी मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दरवेशा पुराना भवन , उपखण्ड धौलपुर में 28 अपै्रल को शास्त्राी कॉम्पलेक्स धौलपुर में, उपखण्ड राजाखेड़ा में 28 व 29 अप्रैल को अंबेडकर भवन, उपखण्ड सरमथुरा में 28 व 29 अप्रैल को न्यू अग्रवाल सदन पर कैंप लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *