अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा धौलपुर ने मनाया चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य दिवस
धौलपुर। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा धौलपुर द्वारा चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित,आरती एवं माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि कायस्थ समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया है । स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है ।विधायक ने चित्रगुप्त सेवा सदन हेतु भूमि आवंटन कराने का आश्वासन दिया। विधायक शोभारानी ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सब प्राणियों के कर्मों का लेखा जोखा रखते हैं । इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेंद्र माथुर ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा ही राष्ट्रीय आंदोलन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, स्वामी विवेकानंद आदि कायस्थ समाज के विभूतियों द्वारा राष्ट्र निर्माण में पूरा सहयोग दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार को सभी प्रांतों में कल्याण बोर्ड का गठन करवाना चाहिए। सेवानिवृत जिला न्यायाधीश अशोक सक्सेना ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिसके सहारे समाज उन्नति कर सकता है ।उन्होंने महावीर विकलांग समिति के माध्यम से दिव्यांगों की सेवा करने का आह्वान किया।सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद खरे ने कहा कि भूमि का पट्टा आवंटन होने पर सबसे पहले एक कमरे का निर्माण कराएंगे । राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने कल्याण बोर्ड के गठन के साथ सेवा सदन बनवाने की बात की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादेव प्रसाद खरे ने कहा कि समाज की एकता से ही हम अपनी मांगों को पूरा करवा सकते हैं उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी ।शैलेंद्र सक्सेना ने मध्य प्रदेश की तरह अन्य प्रांतों मे चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस पर अवकाश करने की बात की । एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ द्वारा कायस्थ कल्याण हेतु पूर्ण मनोयोग से जुटने का आह्वान किया । इस दौरान रमेश सक्सैना, डॉ.आदर्श सक्सेना, यीशुकांत, समीर सक्सैना, दिनेश सक्सेना, सोमेंद्र वर्मा, एडवोकेट दिलीप सक्सेना, विचार प्रकट किए । इस अवसर पर 85 वर्ष से अधिक आयु के त्रिवेणी सहाय कुलश्रेष्ठ, नत्थीलाल कुलश्रेष्ठ, हरीश चंद्र सक्सेना, प्रेम सहाय सक्सैना को साफा, साल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झलकेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, रामेश्वर दयाल, ओम प्रकाश कमल किशोर, महेंद्र कांत, अनिल कमठान,प्रवीण, जय प्रकाश कुलश्रेष्ठ ,बृजमोहन नीरज, अश्वनी सक्सैना, राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश सक्सैना, अर्चना कुलश्रेष्ठ, राधा सक्सेना, शिव कुमार, बाबूलाल ,अखिलेश
,योगेश कांत, मुकेश, विकास श्रीवास्तव, नीरज हजेला, रामेंद्र वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, श्याम मनोहर आदि उपस्थित रहे ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply