जिला अग्रवाल युवा महासंघ द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
धौलपुर।जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर एवं अग्रवाल युवा मंडल कोठी धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिद्धम नाक कान गला हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से विशाल नि:शुल्क परामर्श शिविर स्टेशन रोड़ स्थित अग्रसेन सेवा सदन मे आयोजित किया गया ।जिसमे जयपुर के ईएनटी रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डाँ.ऋषभ जैन ने अपनी सेवाए दी। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अग्र कुल प्रर्वतक भगवान श्री अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी।
जिला अग्रवाल युवा महासंघ के जिला अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें 150 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराए,जिसमें सभी मरीजो को नि:शुल्क परामर्श दवाइयां दी गई। युवा अध्यक्ष हनी अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किए गए शिविर मे मरीजों को थाइराइड सहित अन्य जाँच भी दूरबीन के द्वारा की गई।
इस दौरान जयपुर से आये वरिष्ठ विशेषज्ञ डाँ.ऋषभ जैन एवं उनके साथ मौजुद टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अग्रवाल समाज संस्थान मंत्री राजेश गर्ग ,अखिलेश गोयल उत्तम चंद गोयल ,अतुल अग्रवाल,रवि गर्ग ,राकेश गोयल, पियूष मित्तल ,अवधेश सिंघल, सोमेंद्र मंगल,मनोज बंसल,सारांश अग्रवाल,अंकित मित्तल,तुषार अग्रवाल,गगन गोयल, शुभम सिंघल उपस्थित रहें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply