जिला कलक्टर ने किया प्रशासन गावों के संग अभियान का निरीक्षण
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने हेतु महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिन प्रशासन गावों के संग अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने धौलपुर उपखंड के ग्राम बरैठा में लगे शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने इस दौरान कहा की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन शिविरों में आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करे। जिला कलक्टर में बताया कि जिले में विगत दो दिनों से लगे प्रशासन गावों के संग अभियान शिविरो में भूमि नामांतरण, नाम शुद्धिकरण, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य कई कार्य किए जा रहे है। अभी तक जिले में नामांतरण खुलवाने के 267 प्रकरण, नाम शुद्धिकरण के 269 प्रकरण खाता विभाजन के 30, जाति,मूल निवास प्रमाण पत्रा के 362 प्रकरण तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 68 जॉब कार्ड जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply