डॉ. भीमराव अंबेडकर कीजयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा
धौलपुर।भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा गुरूवार को शहर में निकाली गई। शोभायात्रा अंबेडकर पार्क सागरपाड़ा धौलपुर से प्रारंभ होकर महात्मा नन्द की बगीची,टाउन चौकी,फूटा दरवाजा,हॉस्पिटल रोड ,फद्दी का चौराहा ,जगन चौराहा सराय गजरा पुराना डाकखाना,लाल बाजार ,पुरानी सब्जी मंडी ,बजरिया ,आरएसी लाइन होते हुए अंबेडकर पार्क जिरोली रेलवे फाटक के पास धौलपुर मे समाप्त हुई। शोभायात्रा मे 28 झाँकिया ,8 बैंड शामिल नारायण सिंह मस्ताना एण्ड पार्टी ने बाबा साहब के भजन प्रस्तुत किए तथा हजारों की तादात मे लोग शामिल हुए। शहर मे शोभा यात्रा के जगह जगह भंडारे स्वागत सत्कार, की व्यवस्था की गई तथा सर्व धर्म समाज एवं सभी समाजों के सामाजिक संगठनों ने गर्मजोशी के साथ साफा माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा मे मुख्य अतिथि शोभारानी कुशवाह विधायक धौलपुर ,विशिष्ठ अतिथि रामवती देवी पूर्व जिला प्रमुख जिला परिषद धौलपुर, कमलेश देवी सभापति नगर पालिका बाड़ी, कार्यक्रम अध्यक्षता खुशबू सिंह ने की । इस दौरान विधायक से समाज की तरफ से अम्बेडकर पार्क की आवंटित आठ बीघा जमीन का पैमाईश करवाकर , पार्क की चार दिवारी करवाने तथा पार्क का नाम राष्ट्रीय पार्क भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क कराने की मांग रखी।उन्होंने अंबेडकर पार्क सागरपाड़ा की बाउंडरी वॉल के निर्माण हेतु 30 लाख रुपये की घोषणा की । खुशबू सिंह ने कहा की बाबा साहब ने मानव धर्म को महत्व दिया तथा सभी को समानता का दर्जा दिया उन्होंने कहा की नगरपरिषद धौलपुर के दरवाजे समाज के लिए सदैव खुले हुए है मै सदैब समस्या समाधान के लिए तत्पर हूँ।इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी , कमलेश देवी ,समिति के अध्यक्ष किरोडी लाल बीजावत ने भी संबोधित किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply