मंत्रालयिक कर्मचारियों ने दिया एससी आयोग अध्यक्ष बैरवा को ज्ञापन
बसेड़ी । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर महासंघ की शाखा बसेड़ी की ओर से सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन मंगलवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मागों को लेकर राजस्थान अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा को कांग्रेस कार्यालय बसेड़ी पर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बैरवा से उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से वार्ता करने की अपील की, जिस पर बैरवा ने कार्मिकों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से सकारात्मक वार्ता करने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को पूरा किया जाने के लिए एवं बजट 2023 में इस संवर्ग की उपेक्षा किये जाने से काफी नाराज हैं। इसलिए अब सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी कारण सभी कर्मचारी विगत 10 अप्रेल से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं एवं 17 अप्रेल से जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव में भी जिले से सैकड़ों कर्मचारी भाग लेंगे। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद कार्यालयों में रोजमर्रा के काम की रफ्तार धीमी हो गई है एवं जाति, मूल निवास आदि के कई आवेदन लंबित हो गए हैं। हड़ताल का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ऋतुराज शर्मा का कहना है कि सरकार सभी संवर्ग को दोनों हाथों से लुटा रही है, लेकिन मंत्रालयिक संवर्ग की जायज मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। इसलिए जब तक सरकार हमारी मांगों के संबंध में लिखित में आदेश जारी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इन्हीं मांगों को लेकर आज एससी आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है कि वे मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष हमारी मांगों को पुरजोर तरीके से रखें।
इस मौके पर संघ के महामंत्री सरनाम सिंह, मुरारीलाल मित्तल, विपुल गर्ग, अंकुर परमार, सौरभ कौशिक, शंकर सिंह, श्याम, रोहित शर्मा, अमित, आयुष गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के बाबू संवर्ग के कर्मचारी मौजूद थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply