DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

घडियालों का घर बचाने हेतु जिले में अतिरिक्त मुख्यसचिव स्तर की बैठक का आयोजन

घडियालों का घर बचाने हेतु जिले में अतिरिक्त मुख्यसचिव स्तर की बैठक का आयोजन

घडियालों का घर बचाने हेतु जिले में अतिरिक्त मुख्यसचिव स्तर की बैठक का आयोजन

धौलपुर।अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने चंबल अभयारण्य क्षेत्रा में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश देते हुए माइंस, पुलिस, वन व संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बुधवार को धौलपुर में जिला कलक्टर, पुलिस प्रशासन, धौलपुर और भरतपुर के माइंस विभाग के अधिकारियों, वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर रोक के लिए कार्यवाही करते समय बड़ी मशीनों आदि की जब्ती की कार्यवाही सहित ठोस कार्यवाही की जाए ताकि अवैध गतिविधियां करने वाले हतोत्साहित हो सकें। मुरैना जिले के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हूए कहा कि अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए स्थायी व्यवस्था करते हुए संयुक्त अभियान चलाया जाये। अवैध खनन करने वालो पर कैमरे के माध्यम से पूरी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जाये। इस उद्देष्य के लिए आर्टिफिषियल इन्टेलिजेंस का उपयोग करने की सम्भावना पर विचार किया जाये। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन को सख्त पावन्दी के साथ इतना मुश्किल कर दिया जाये कि अपराधी स्वंय अवैध खनन को छोड़ दे।बैठक में धौलपुर जिला कलक्टर श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा की चम्बल नदी अवैध खनन को लेकर की गई कार्यवाही से रूकावट आई है इसको लेकर मुरैना जिले के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर ली गई है ट्रैक्टर-ट्रोली के भी चालान किये गये है। अवैध बजरी खनन में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। बरैठा पर बनाये गये संयुक्त चैक पोस्ट के द्वारा कार्यवाही की जा रही हैै। बिना नम्बरी वाहनो को डीजल पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी किये गये हैं।बैठक के पश्चात अतिरिक्त मुख्य सचिवों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चम्बल नदी के राजघाट क्षेत्रा में निरीक्षण किया। इस मौके पर अवैध खनन की कोई भी गतिविधि नही पाई गई जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव डॅा. अग्रवाल ने जिला प्रशासन की सराहना की एवं अधिकारीयों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में निदेशक खनन एवं भू-विज्ञान विभाग संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एसएमई भरतपुर अविनाश कुलदीप, एमई धौलपुर मुकेश मंगल, एमई भरतपुर रामनिवास मंगल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन तोमर, उप वन संरक्षक वन्यजीव अनिल यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *