नर्सिंग अधिकारियों को मिले दवा लिखने का अधिकार ,जिला कलेक्टर के द्वारा मुख्य मंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
धौलपुर ।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशव्यापी आह्वान पर धौलपुर जिला अध्यक्ष धर्मसिंह गुर्जर के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर धौलपुर के द्वारा मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार के द्वारा परित किये गये जनहिकारी राइट टू हेल्थ बिल के संदर्भ में जिसके अन्तर्गत समस्त नागरिकों नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, राज्य सरकार प्रदेश के आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का भरपूर प्रयास कर रही है, फिर भी प्रदेश के छोटे बड़े ग्रामीण संस्था सीएचसी, पीएचसी पर चिकित्सक ज्यादातर राजकार्यो मे उपस्थित रहते हैँ व ऐसी परिस्थिति मे नर्सिंग ऑफिसरों को उपचार करना पड़ता है।तथा इनके अतिरिक्त विपरीत परिस्थितियों में आमजन को चिकित्सा सुविधा पूर्ण रूप से नही मिल पा रही है, इन चिकित्सा संस्थानों पर नर्सिंग अधिकारी जो 4 वर्षो का प्रशिक्षण लेने के पश्चात प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में कार्य कर रहे है, जो कि आम जनता के बहुत ही करीबी सम्पर्क रह कर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैँ, इसलिए प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों को दवा लिखने का अधिकार दिया जाना चाहिए जिससे कि चिकित्सक की अनुपस्थिति एवं विपरीत परिस्थितियों में भी आमजन बेहतर चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हो सके,और मरीज का पूर्ण रूप से इलाज हो सकेगा।
इस मौके पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत जिला अध्यक्ष धर्म सिंह गुर्जर व राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अकबर फरुकी,सुधीर कुमार महावर, राजकुमार चंदेला, व राजेंद्र सिंह राठौर,शेरसिंह कुशवाह ,धन सिंह सुगन सोंठवाल व प्रियंका मीणा उपस्थित रहे ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply