साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित,ईडब्ल्यूएस श्रेणी अपडेट करवाकर लाऐं चिरंजीवी पंजीकरण में गति- डीएम
धौलपुर।साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बेैठक में सभी विभागों को मुख्यमंत्री से लाभार्थी संवाद की तैयारी हेतु फ्लैगशिप योजनाओं से सम्बंधित आंकडे सामान्य शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनीफॉर्म योजना से सम्बंधित आंकडे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयन्ती लाल मीणा को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी स्वंय अपने परिवार से एवं आसपास के लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण कराने का आहवान करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संभवतः विश्व का सबसे सस्ता स्वास्थ्य बीमा प्लान है। यह प्रत्येक परिवार को 25 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा एंव 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान करता है। उन्हेांने कहा कि आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस कार्ड बनवाकर एवं जनाधार कार्ड में ईडब्ल्यूएस श्रेणाी अपडेट करवाकर बिना कोई प्रीमियम चुकाये मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस उद्देश्य हेतु सभी उपखंण्ड अधिकारियों को ईडब्ल्यूएस कार्ड बनावाने की प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गए। साथ ही ईडब्ल्यूएस कार्ड बनवाने की प्रकिया, आवश्यक दस्तावेजों की सुूची, जारी करने वाले सक्षम अधिकारी एवं कार्यालय की जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गए। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को ई-फाइल क्रियान्वयन में त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिये गए। बैठक में बिजली, पानी, सड़क इत्यादि बुनियादी आवश्यकताओ से सम्बंधित मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक के अन्त में सभी विभागों से सम्बंधित संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंडाधिकारी धौलपुर अनूप सिंह एवं संम्बधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply