तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्रांसफर पर 20 अप्रेल तक का दिया अल्टीमेटम
धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की प्रदेश महासमिति की बैठक डाक बंगला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता डॉ .रनजीत मीणा ने बताया कि महासमिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर संगठन ने जयपुर में कई धरने व प्रदर्शन किए उसके बावजूद सरकार थर्ड ग्रेड ट्रांसफर के विषय पर मौन है इसीलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि संगठन सरकार को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देता है यदि सरकार 20 अप्रैल तक ट्रांसफर के आवेदन मांगती है तो ठीक है नहीं तो संगठन 5 मई से प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगा। 20 अप्रैल से पहले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी हर जिले में जाएंगे और संगठन को आंदोलन के लिए मजबूत करेंगे। संगठन ने अध्यापकों को गैर शिक्षण कार्य में लगाए जाने का विरोध किया गया। और साथ ही एमडीएम पोषाहार, बीएलओ कार्य के लिए अलग से भर्ती किए जाने की मांग की। एनपीएस का जो पैसा केंद्र सरकार के पास है उसे अविलंभ लौटने की मांग की इस विषय में संगठन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। लंबित डीपीसी शीघ्र किए जाने के साथ नियमित डीपीसी की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी चंद्रभान चौधरी,आरपी शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, मनीष सोनी नवरत्न खोईवाल, तेजसिंह, राजेश जोशी,रामकरण जोशी,अनीता व्यास उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply