DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सफरनामा-जिला कलक्टर ने किया नेरोगेज ट्रेन में सफर, अन्तिम बार नेरोगेज ट्रेन पटरियों पर चलती दिखी

सफरनामा-जिला कलक्टर ने किया नेरोगेज ट्रेन में सफर, अन्तिम बार नेरोगेज ट्रेन पटरियों पर चलती दिखी

सफरनामा-जिला कलक्टर ने किया नेरोगेज ट्रेन में सफर, अन्तिम बार नेरोगेज ट्रेन पटरियों पर चलती दिखी

धौलपुर। धौलपुर जिले से बाडी होकर सरमथुरा तातपुर उत्तर प्रदेश तक जाने वाली नेरोगेज ट्रेन के आखिरी संचालन दिवस पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर, एसएचओ निहालगंज के साथ ट्रेन में एक यादगार अन्तिम सफर किया। आपको बता दें कि रेलवे इलाहाबाद बोर्ड के डीआरएम ने आगरा मंडल को इसके संचालन को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में आज ट्रेन का अंतिम दिन है। जिले में धौलपुर से सरमथुरा एवं मोहारी से तांतपुर तक चलने वाली नेरोगेज ट्रेन का संचालन 1अप्रैल से बन्द हो रहा है। दर असल नैरोगेज ट्रेन के मार्ग को अव परिवर्तित करते ब्रॉडगेज में किया जा रहा है।जिसे आखिरी बार जिला कलेक्टर अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और इसे यादगार बनाने हेतु जिला कलक्टर साथी अधिकारियों के साथ धौलपुर नेरोगेज स्टेशन पहुॅचे इस उद्देश्य हेतु सभी अधिकारियों ने बाकायदा टिकट लेकर यात्रा की। जिला कलक्टर ने नेरोगेज ट्रेन के सफर को काफी यादगार एवं रोमांचकारी बताया उन्होंने धौलपुर से नरपुरा स्टेशन तक की यात्रा की, शेष अधिकारियों ने धौलपुर से बाडी तक की यात्रा की।

धौलपुर स्टेट से जुड़ा है ट्रेन का इतिहास

ट्रेन 1917 में शुरू हुई थी धौलपुर स्टेट टाइम पर इस ट्रेन को राजाओं द्वारा शुरू किया गया था। जो अंग्रेजों से इसे लेकर आए थे। जिसके पीछे बंसी पहाड़पुर के पत्थर का ट्रांसपोर्टेशन कारण रहा। क्योंकि बंसी पहाड़पुर में जो लाल पत्थर और सफेद पत्थर निकलता है। वह बहुत ही उच्च क्वालिटी का होता है। जिसको दूरस्थ स्थानों पर ले जाने के लिए यह ट्रेन शुरू की गई। जिसे जनता गाड़ी नाम दिया गया। नैरोगेज ट्रेन के बंद होने पर बाड़ी शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया ,साथ में विदाई भी दी गई। इस दौरान धौलपुर से आए अधिकारी भी ट्रेन में निरीक्षण करते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *