धौलपुर । राजस्थान दिवस 30 मार्च के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 1 हजार तथा ब्लॉक स्तर पर 500 लाभार्थियों हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों,उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के लिए उपयुक्त जगह का चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मोबाइल शौचालय, गर्मी के मोसम को देखते हुए पंखे व कूलर की व्यवस्था, लाभार्थीयों के लिए अल्पाहार तथा जन प्रतिनिधियों व लाभार्थीयों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित आईईसी सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे इस हेतु कार्यक्रम स्थल पर नेट कनेक्टविटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जावे कि इसके लिए समस्त बीसीएमओ को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्र यूनीफॅार्म वितरण, बाल गोपाल योजना, पालनहार योजना, सिलिकोसिस योजना, इंदिरा रसोई, ईसरेगा योजना तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थी तथा अन्य योजनाओं में व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply