DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

फ्लैगशिप योजना का करें व्यापक प्रचार- जिला कलक्टर

राजस्थान दिवस पर आयोजित होगा लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद जिला कलक्टर ने दिये बैठक में अधिकारियों को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश धौलपुर । राजस्थान दिवस 30 मार्च के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 1 हजार तथा ब्लॉक स्तर पर 500 लाभार्थियों हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों,उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के लिए उपयुक्त जगह का चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मोबाइल शौचालय, गर्मी के मोसम को देखते हुए पंखे व कूलर की व्यवस्था, लाभार्थीयों के लिए अल्पाहार तथा जन प्रतिनिधियों व लाभार्थीयों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित आईईसी सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे इस हेतु कार्यक्रम स्थल पर नेट कनेक्टविटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जावे कि इसके लिए समस्त बीसीएमओ को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्र यूनीफॅार्म वितरण, बाल गोपाल योजना, पालनहार योजना, सिलिकोसिस योजना, इंदिरा रसोई, ईसरेगा योजना तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थी तथा अन्य योजनाओं में व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

धौलपुर । जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिल स्तरीय परामर्श दात्राी समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलैक्टृेट सभागार मे आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की जमा अग्रिम से मूलभूत आकडे, प्रथिमिकता प्राप्त क्षेत्रा ऋण उपलब्धि,शाखा जमा अनुपात ,कृषि ऋण एवं अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा एवं उपलब्धि की समीक्षा करते हुये आगामी वित्त वर्ष 2023-24 की रू 1097 करोड का वार्षिक शाख योजना का अनुमोदन किया गया। जिले की साख योजना पर संतोष जताया और सभी बैंकों को विभिन्न सरकारी योजनाओ में ऋण वितरण के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। प्रधानमंत्राी जीवनज्योति बीमा योजना का प्रचार प्रसार मे योगदान करने एंव प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का वायादा किया उन्हाने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक आवेदन प्रयोजित करके ऋण करवाने एवं सभी स्कीमो के ऋण समय पर स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक कुमार यादव ने विभिन्न सरकारी फ्लैगशिप स्कीम के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान सीएलएफ मनिया को पंजाब नैशनल बैंक मनिया द्वारा 9.90 का ऋण प्रदान किया गया बैठक में प्रधानमंत्राी जीवनज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत सरमथुरा पीएनबी ने मानसिहं जाटव की सुपुत्राी को राशि दो लाख रू का चेक जिला कलक्टर महोदय द्वारा दिया गया। बैठक में रिर्जब बैंक से अग्रणी अधिकारी श्री गौरव गुप्ता ने सभी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि जिन भी पेरामीटरर्स में बैंक है उन पर घ्यान देकर सुधार किया जाये। उन्होने सभी शाखा प्रबन्धको से बात करते हुये समस्याओं पर चर्चा की । उन्होने बैंक की बीसी बढाने पर जोर दिया । उन्होने सीडी रेसियों को बढाने पर विशेश जोर दिया। डीडीएम नाबार्ड श्री राजेश कुमार मीणा ने ऐसीपी प्लान पर पूरा जोर दिया चर्चा की उस पर उन्होने बताया कि सभी बैंको को उनकी क्षमता एवं लक्ष्य प्राप्ति के अनुसार लक्ष्य दिये जाये। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव पीएनबी के सर्किल हेड, राजेन्द्र सिहं राठौर ,बीआरकेजीबी के आर सी वर्मा,एलडीओ आरबीआई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *