धौलपुर । विश्व क्षय रोग दिवस पर आमजन को टीबी की बीमारी के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुलाब बाग चौराहे धौलपुर पर किया गया। आम जन को जागरूक करने हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज धौलपुर के छात्रा-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा टी बी के लक्षण, बचाव, उपचार व सावधानियों के बारे में अभिनय के माध्यम से बताया गया। मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिशन विभाग के डॉक्टर ज्ञानेंद्र के द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम को तैयार किया गया। प्रिंसिपल डॉक्टर श्रीकांत ओसावा द्वारा टी बी के नारों के माध्यम से अलख जगाई गई। टी बी हारेगा, धौलपुर टी बी मुक्त बनेगा आदि स्लोगन से ऊर्जा संचार किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंतीलाल मीना ने बताया कि जिले में आज विश्व क्षय रोग दिवस पर विविध गतिविधियां एवं कार्यक्रम का आयोजन सभी चिकित्सा संस्थान इस वर्ष की थीम यस वी केन एंड टी बी के संदेश के साथ किया जा रहा है। जिले को टी बी उन्मूलन हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा डॉक्टर गोविंन्द सिंह ने बताया की जिला राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है जिसके चलते इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह मे टी बी मुक्त ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य के लिए जिले की करीमपुर ग्राम पंचायत को राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्राी ने सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि देश को वर्ष 2025 तक टी बी मुक्त करने के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता है इसके लिए आम जन से आग्रह है कि अपने-अपने स्तर पर सहयोग करें। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने टी बी मरीजों के निक्षय मित्रा बन पोषण में सहायता और हर संभव मदद देने के लिए सभी से आग्रह किया। डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ने टी बी ट्रीटमेंट मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉक्टर ऐस सी जैन, डॉक्टर के के अग्रवाल, डॉक्टर रामावतार, डॉक्टर रामलखन, डॉक्टर नीरज शर्मा डॉक्टर नीरज त्यागी, डॉक्टर अनिल बंसल, डॉक्टर राजेश गोयल, डॉक्टर शिवकुमार शर्मा ,डॉक्टर अशोक जिंदल, डॉक्टर वी डी व्यास शशांक वशिष्ठ सहित समस्त टी बी क्लिनिक स्टाफ एवं आम जन उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply