धौलपुर ।शहीद दिवस के मौके पर शहर में गुरूवार को अंहिसा मार्च एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक दुर्गादत्त शास्त्री ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर अंहिसा मार्च को रवाना किया। शहर के कलेक्ट्रेट, गुलाब बाग चौराहा एवं पैलेस रोड होते हुए मार्च गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ,जहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा के शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हमारा वजूद है। शहीदों के त्याग और समर्पण तथा उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि जिले में नवाचार के तौर पर चलाए जा रहे सुपोषित बचपन कार्यक्रम में विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान शहीदों के जीवन एवं उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी । जिससे स्कूली बच्चों तथा भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। हमें आज शहीदों द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। आयोजन में शिक्षक मनोज कुमार मनु एवं स्कूली बच्चों ने सर्वधर्म समभाव के गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, धौलपुर के उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, सीओ सिटी सुरेश सांखला, शहर काजी मौहम्मद मतीन खां गौरी,संत हनुमान दास महाराज, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान के अपर जिला परियोजना समन्वयक मुकेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। संचालन गोविन्द प्रसाद शर्मा ने किया। इस दौरान कलक्ट्रेट तथा गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply