परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह को गुड सेमेरिटन के रूप में राज्य स्तरीय सम्मान
धौलपुर l 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का राज्यस्तरीय समापन समारोह जयपुर में आयोजित किया गया जिसमें जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह को गुड सेमेरिटन के रूप में राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया है।जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना ने बताया कि परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने एवं उन्हें गोल्डन आवर्स में तुरंत अस्पताल पहुँचाने पर परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह को परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी द्वारा “गुड सेमेरिटन अवार्ड”से सम्मानित किया गया।जो कि हमारी विभाग के लिए काफी गौरव की बात है
उन्होंने कहा कि सड़क पर घायल को हमें तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराना चाहिए और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी स्पष्ट रूप से कहा है कि संबंधित चिकित्सालय यदि हम चाहे तो हमारी जानकारी को गोपनीय रखेगा और पुलिस द्वारा किसी प्रकार की हम से पूछताछ नहीं की जाएगी ।
राजस्थान सरकार द्वारा भी गुड सेमेरिटन के रूप में सहयोग करने वालों के लिए सरकार द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि भी निर्धारित की गई हैं। धर्मपाल सिंह के सम्मान पर परिवहन निरीक्षक रामवीर सिंह चौधरी, धीर सिंह मीणा, हेमंत शर्मा,अविनाश सिंह चौहान,अमर सिंह मीणा, हरि सिंह मीणा,नवरत्न ,सतपाल सिंह, देवेंद्र शर्मा, भूदेव त्यागी, उत्तम गोयल ने उन्हें शुभकामनाएं है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply