धौलपुर । भारतीय संस्कृति उत्थान समिति बाड़ी की ओर से भारतीय नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली गई । जो अग्रवाल धर्मशाला बाड़ी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ वापस अग्रवाल धर्मशाला पर समापन हुआ ,शोभा यात्रा के संयोजक विष्णु महेरे ने बताया कि भारतीय संस्कृति उत्थान समिति हमेशा समाज में सामाजिक समरसता, महापुरुषों की जयंती एवं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए कार्यक्रम रखती है इसी कड़ी में आज यह भव्य शोभायात्रा भारतीय नववर्ष प्रतिपदा 2080 के मौके पर निकाली गई जिसमें शोभायात्रा में बाड़ी शहर की सभी समाजों के गणमान्य, माता ,बहने, स्कूली बच्चे एवं समितियों के कार्यकर्ता, आमजन शामिल हुए शोभा यात्रा का बाजार में व्यापारियों द्वारा जगह-जगह फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शांति और सद्भाव के साथ शोभायात्रा में पुलिस और प्रशासन की माकूल व्यवस्था रही।इस शोभायात्रा में डॉ. शिव दयाल मंगल, अनिल गोयल ,शिव शंकर बिंदल ,जवान सिंह मीणा, सूबेदार मुकेश वर्मा, वैद्य गिरीश शर्मा, बाड़ी प्रधान अजय सिंह मलिंगा, सुनील गर्ग ,मनोज मोदी, विष्णु मासलपुरिया, आदि मौजूद रहें ।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply