धौलपुर। धौलपुर के पवित्र तीर्थराज मचकुंड धाम पर बुधवार शाम को हल्ला बोल जन सरोकार मंच ने कान्हा के संग फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धौलपुर और बरसाने के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन और रसियो पर धौलपुर के लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। फूल और गुलाल ने सभी को होली के रंग में सरावोर कर दिया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने किया। यह कार्यक्रम असमय काल के क्रूर हाथों छीन लिए गए धौलपुर की महान विभूति माताप्रसाद टाइगर को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि मचकुंड धाम पर यह होली बहुत ही आनंददायक है। धौलपुर का अपार जनसमूह यहां बरसाने जैसी होली यहां देखने को मिल रही है। उन्होंने हल्ला बोल टीम को इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।हल्ला बोल जनसरोकार मंच के संयोजक एडवोकेट प्रमोद शर्मा ने बताया की धौलपुर को पर्यटन के क्षेत्र में देश और विदेश पहचान दिलाने के लिए हल्ला बोल मंच लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत बरसाने जैसी होली का धौलपुर मचकुंड धाम पर आयोजन किया गया। हल्ला बोल मंच के गिरीश उपमन्यु ने बताया की होली का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष मचकुंड धाम पहुंचे। गुरु कृपा भजन मंडली के धौलपुर और बरसाने के कलाकारों ने वो शमा बंधा की लोग खुद को डांस करने से नहीं रोक सके।
एक एक कान्हा के भजन पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए और फूल, गुलाल और अवीर की होली खेली। सोशल मीडिया की अपील से ही बड़ी संख्या में लोग मचकुंड धाम पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व सभापति रीतेश शर्मा, समाजसेवी सीपी शर्मा, प्रधान हरिनिवास, एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल, कर्मण्य बोहरा, संजय त्रिवेदी, धौलपुर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट अतुल भार्गव, भाजपा नेता बाचाराम बघेल, संदीप शर्मा, वैष्णवी फाउंडेशन की ऋतु पांडे, रिंकू बोहरा, मुकेश शर्मा, सतीश दुवे ,विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय शर्मा व पदाकारियों एवं बाल कल्याण समिति के गिरीश गुर्जर और बृजेश मुखरैया ने भगवान रणछोड़ (कान्हा) की पूजा अर्चना एवं कलाकारों को पटुका और गुलाल लगाकर किया। तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में जमकर फूलों की होली हुई और गुलाल आसमान में उड़ता रहा। लोग लगातार भजनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में धौलपुर के सभी प्रबुद्धगण, माताएं बहनें और जिले में सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे संगठन केवल सोशल मीडिया आह्वान पर ही मचकुंड धाम पहुंचे। ।
कार्यक्रम के अंत में हल्ला बोल मंच के लोकेश राजपूत, प्रमोद पचौरी ,अशोक सिकरवार,ब्रज मोहन दीक्षित, रामकिशोर शर्मा, सुनील जगरिया, रामसेवक, भूदेव, अमृतलाल, विराट और जय सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया।इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा ने किया
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply