DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एलआईसी के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

धौलपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने सोमवारों को शहर के एक निजी विद्यालय धौलपुर में पहुंचकर मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक संतोष सक्सेना ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्लासेस के छात्र छात्राओं को उनके प्रदर्शन के अनुरूप सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया। उन्होंने विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं से उनके भविष्य को लेकर संवाद करते हुए बीमा का जीवन में महत्व को समझाया।

मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सतोष सक्सेना ने कहा कि सभी बच्चों को आगे चलकर देश सेवा के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी करने का मौका मिलेगा। धीरे-धीरे बड़े होने पर छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारियों का एहसास भी होगा। इस दौरान जिम्मेदारियों के बोझ तले उनके जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आएंगी। जिन समस्याओं को दूर करने के लिए बीमा कराना अनिवार्य हो जाएगा। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही मुख्य अतिथि ने आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में अपनी-अपनी क्लासों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यश श्रीवास्तव, प्रिंस गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, रितू गुर्जर, आर्य नरवार, पंकज बघेल संध्या गुर्जर, अनस खान हर्षिता और प्रशांत पोसवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक अरविंद सिकरवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *