विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत: पीहर पक्ष के पहुंचने से पहले किया अंतिम संस्कार, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के सहरौली गांव में शुक्रवार को विवाहिता राजेश (28) पत्नी कन्हैया जाटव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या की, लेकिन पीहर पक्ष ने इसे लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अंतिम संस्कार में जल्दबाजी से उठे सवाल
महिला की मौत के बाद, पति की गैरमौजूदगी में ससुराल पक्ष ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जब पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा, तो उन्हें बेटी की जलती हुई चिता मिली। इस पर पीहर पक्ष ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो चुके थे। भरतपुर से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया, जिसने जलती हुई चिता की राख और घर से संदिग्ध परिस्थितियों के साक्ष्य जुटाए।
एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य
भरतपुर से आई एफएसएल टीम ने महिला की चिता की राख को सबूत के तौर पर इकट्ठा किया। इसके अलावा, जहां घटना घटी, उस कमरे से भी साक्ष्य जुटाए गए। टीम ने अपनी जांच के बाद पूरी जानकारी पुलिस को सौंपी है।
पीहर पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
पीहर पक्ष का कहना है कि अगर उनकी बेटी की मौत स्वाभाविक थी, तो ससुराल पक्ष को अंतिम संस्कार में इतनी जल्दबाजी क्यों करनी पड़ी। उन्होंने सवाल उठाया कि महिला के पति की गैरमौजूदगी में ऐसा कदम क्यों उठाया गया।
पुलिस जांच और आगामी कार्रवाई
सैंपऊ थाना पुलिस के एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चिता जल चुकी थी और ससुराल पक्ष के लोग फरार थे। पुलिस ने फिलहाल पीहर पक्ष की शिकायत का इंतजार किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धौलपुर की हर खबर से जुड़े रहें DLP NewsTV के साथ। हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और WhatsApp ग्रुप के जरिए पाएं हर अपडेट:
- Facebook: facebook.com/dlpnewstv
- Instagram: instagram.com/dlpnewstv
- YouTube: youtube.com/@dlpnewstv
- WhatsApp पर जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
धौलपुर की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए DLP NewsTV को फॉलो करें!
Leave a Reply