धौलपुर में बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रकों से 110 पशु मुक्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, अवैध खनन के दो ट्रक भी जब्त
धौलपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी और अवैध खनन में शामिल चार ट्रकों को जब्त किया। इन ट्रकों से 110 पशुओं को मुक्त कराया गया, जिन्हें अवैध रूप से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पशु तस्करी और अवैध खनन की सूचना पर नाकाबंदी
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर राधेश्याम खटाना ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश से आगरा की ओर अवैध खनन और पशु तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एएसआई जगदीश शर्मा और सुरेश चंद्र के साथ हेड कांस्टेबल कृष्णा पूनियां और ओम प्रकाश बघेल की टीमों ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नाकाबंदी की।
ठूंस-ठूंस कर भरे गए पशु
नाकाबंदी के दौरान चार ट्रकों को रोका गया। जांच करने पर चारों ट्रकों में 110 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। यह पशु क्रूरता अधिनियम के स्पष्ट उल्लंघन का मामला था।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुकीम (32) पुत्र चंटू खान निवासी मदीना कॉलोनी, वकील (32) पुत्र साबू खान निवासी दिहौली, बृजेश (45) पुत्र आसाराम निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश), और धर्मपाल (30) पुत्र कप्तान सिंह निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश) शामिल हैं। सभी आरोपी ट्रकों में पशुओं को भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
अवैध खनन के दो ट्रक भी जब्त
नाकाबंदी के दौरान, पुलिस ने अवैध रूप से खनन सामग्री लाते हुए दो ट्रकों को भी जब्त किया। इस संबंध में खनिज विभाग को सूचना दी गई है।
पशु तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
DLP NewsTV से जुड़े रहिए और धौलपुर की हर बड़ी ख़बर से अपडेट रहें:
- Instagram: https://instagram.com/dlpnewstv
- Facebook: https://facebook.com/dlpnewstv
- YouTube: https://youtube.com/@dlpnewstv
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और सीधे अपने फ़ोन पर ख़बरें पाएं:
https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
Leave a Reply