विवादों में धौलपुर का शरद महोत्सव: फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप
धौलपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित शरद महोत्सव विवादों में घिर गया है। महोत्सव को पहली बार ठेके पर दिए जाने के बाद से लगातार समस्याएं सामने आ रही हैं। सोमवार को फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए।
दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार ने उनसे प्रतिदिन 500 रुपये की मांग की, और विरोध करने पर लाठी-डंडों के सहारे उन्हें धमकाया गया। एक महिला दुकानदार ने बताया कि रविवार रात उनकी दुकान से सामान बाहर फेंक दिया गया और उनसे अभद्र व्यवहार किया गया।
शिकायत में दुकानदारों ने जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप कर दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की है। उनका कहना है कि ठेकेदार की प्रताड़ना से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है।
विवादों में धौलपुर का शरद महोत्सव: फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप
DLP NewsTV के साथ जुड़ें और रहें हर खबर से अपडेट:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
सच्ची और सटीक खबरों के लिए बने रहें DLP NewsTV के साथ!
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply