हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां गणतन्त्र दिवस ,जाहिदा खान ने किया ध्वजारोहण
धौलपुर।74वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन सामग्री (स्वतंत्रा प्रभार), शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राज्यमंत्राी जाहिदा खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्रा पुलिस , राजस्थान गृह रक्षा दल, एनसीसी, स्काउट दल की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुदर्शन सिंह तौमर ने राज्यपाल महोदय के प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जाहिदा खान ने अपने सम्बोधन मे 74वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के इतिहास में चिरस्थाई स्थान रखता है क्योंकि यही वह दिन है जब आधुनिक भारत का जन्म हुआ। लम्बी परतंत्रता, विदेशी शासन, राजतन्त्र के अधीन शासित होकर रहने पश्चात अपने बनाये कानूनों के अधीन स्वाधीनता पूर्वक जीवन यापन प्रारम्भ करने का दिन है। आज के दिन हम उन भूले बिसरे वीरों को नमन करते है जिन्होंने भारत माता की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी। महात्मा गांधी, डॉ. अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरू आदि महामानवों, जिन्होंने राष्ट्र भक्ति को अपना जीवन माना, को शत-शत नमन करना और उनके आदर्शाे को स्थापित करना हमारा सर्वोपरि उत्तरदायित्व है।उन्होंने आमजन को सम्बोंधित करते हुए कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा जिले के लिए कई घोषणाएं की गई है तथा पूर्व की सरकारों के अधूरें कार्याे को भी पूर्ण किया है। जिले में विभिन्न विकास कार्य एवं परियोजनाओं का कार्य प्रगतिरत है।
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर धौलपुर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। धौलपुर जिले में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बाड़ी में रिंग रोड, सैपऊ में वाईपास निर्माण प्रगति पर है। मेडीकल कॉलेज धौलपुर को वर्ष 2022-23 में एमबीबीएस के 100 स्टूडेंट्स की मान्यता है। 15 नवंबर 2022 से पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। राजकीय बीएससी नर्सिगं कॉलेज धौलपुर के निर्माण के लिए 21.04 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, निर्माण कार्य प्रगति पर है। नर्सिंग के 60 विद्यार्थियों का बैच चल रहा है। 100 करोड़ की लागत से धौलपुर में 400 बैड का नये हॉस्पीटल बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत 51 लाख मरीजो को तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत लगभग 13 लाख मरीजो की 28 लाख से अधिक जॉच कर लाभान्वित किया। जिले में 6 नये उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाये गये है। मनिया में नया ट्रोमा सेन्टर तथा बाड़ी में नया ब्लड बैंक स्वीकृत किया गया है। नवीन राजकीय महाविद्यालय बाडी, बसईनवाब (सैपऊ ), मनियां एवं सरमथुरा, राजकीय कन्या महाविद्यालय मरैना एवं नर्सिंग महाविद्यालय धौलपुर खोले गये है। इन्जीनियरिंग कॉलेज धौलपुर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राजीव गांधी जल संचय योजना का कार्य प्रगति पर है। जिससे 34 हजार 225 हेक्टेयर की सुविधा मिलेगी। टोडपुरा में सोलर बेस्ड सिंचाई परियोजना से 400 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा मिलेगी। 483 गांवों तथा 3 शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की सुविधा हेतु 800 करोड़ लागत की कालीतर परियोजना प्रगति पर है। बाड़ी में 132 केवी इलेक्ट्रीसिटी सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। जिले में 8 नये 33/11 केवी इलेक्ट्रीसिटी सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्राी किसान मित्रा उर्जा योजना के अन्तर्गत कृषि उपभोक्ताओं को 5.19 करोड़ रूपये का अनुदान देकर लाभान्वित किया गया। इंदिरा रसोई योजना में जिले की 19 इंदिरा रसोईयों के द्वारा लगभग 18 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया। बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में लव कुश वाटिका का निर्माण प्रगति है। नगर परिषद धौलपुर में टाउन हॉल एवं शहीद स्मारक का निर्माण कार्य किया गया है। जिले में कुल 26 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलें गये। माननीय मुख्यमंत्राी महोदय के बजट घोषणा 2022-23 में पशु आहार के लिए पशु फूड लेब का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक पंचायत समिति पर आवारा पशुओं के लिए नन्दी पशुशालाऐं खोली जायेंगी बाड़ी में स्वीकृत हो चुकी है। जिले में सुपोषित बचपन कार्यक्रम नवाचार में 1.22 लाख बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 7 बच्चों का ह्रदय का ओपरेशन किया गया। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत् 45 हजार 427 व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् 11 हजार 500 से अधिक पट्टे जारी किये गये। उन्होंने कहा कि चम्बल के बीहड़ और लाल पत्थर के लिए देश और दुनिया में मशहूर धौलपुर जिला विकास की राह पर चल पड़ा है। बीते सालों में धौलपुर जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवंज ल संशाधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जन हित को समर्पित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास परियोजनाओं के अमलीजामा पहनने के बाद आमजन को सुविधा मिली है। राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन के समर्पण से गरीब तथा पिछड़े तबके सहित सामान्य मानवीय को संवदेनशील सरकार का अहसान हो रहा है।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
कार्यक्रम में झांकी प्रदर्शन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वन विभाग द्वारा लव-कुश वाटिका, महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला शक्ति केन्द्र, जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा गुड समय रिटर्न, समाजिक न्याय अधिकारिता द्वारा विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित तथा निर्वाचक साक्षरता क्लब, स्वच्छ भारत मिशन की झाकियों का प्रदर्शन किया गया।समारोह में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. शिवचरण कुशवाह, नगर परिषद सभापति धौलपुर खुशबू सिंह, उपखण्डाधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, साकेत बिहारी शर्मा, धनेश जैन सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। मंच का संचालन गोविन्द गुरू ने किया।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
अनिल भारद्वाज
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं