72 बीघा चारागाह भूमि से कब्जा हटाया: बौरोली गांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
धौलपुर के बसेड़ी उपखंड के बौरोली गांव में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। एसडीएम अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर के निर्देशन में विशेष अभियान
कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कदम उठाया गया। तहसीलदार बृजेश कुमार और उनकी टीम ने जांच में पाया कि गांव की 250 बीघा चारागाह भूमि में से 72 बीघा पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा था और वहां गेहूं, सरसों, व आलू की खेती कर रहे थे।
फसल नष्ट कर भूमि कब्जे में ली गई
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने कब्जाधारियों द्वारा उगाई गई फसलों को नष्ट कर दिया और भूमि को अपने नियंत्रण में ले लिया। स्थानीय पंचायत, पटवारी और गिरदावर को भूमि की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है।
अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। शेष चारागाह भूमि से भी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
हमसे जुड़े रहें!
धौलपुर और आसपास की खबरों के लिए DLP NewsTV को फॉलो करें। हमारे Instagram, Facebook, Twitter, और YouTube पर जुड़े।
ताजा अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr


Leave a Reply