DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

3 दिवसीय 22वें निःशुल्क चिकित्सा शिविर आरम्भ

राजाखेड़ा (धौलपुर) । श्री बाबूलाल जैन सेवा संस्थान की ओर से राजाखेड़ा के मिश्रीलाल महाविद्यालय में आयोजित कराए जा रहे 22 वें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ट्रस्टी मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पवन जैन एवं आरएएस देवेंद्र जैन के द्वारा किया गया। शिविर 19, 20 व 21 मार्च को लगातार जारी रहेगा और मरीजों की जांच के बाद उनके नेत्रों के आपरेशन करवाये जाएंगे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक पवन जैन ने कहा कि मे राजाखेड़ा की मिट्टी में पला बडा हुआ हू ओर आज उसी मिट्टी के लिए आज सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। सेठ बाबूलाल जैन का हमेशा से सपना रहा कि क्षेत्र में गरीबों की सेवा करना मानव धर्म है । वे आज हमारे बीच नही है लेकिन ट्रस्ट ओर ट्रस्टी उनके सपने को उनके बताए अनुसार ही निरंतर सेवा कार्य मे जुट कर पूरा कर रहे हैं ।हम पिछले 20 वर्षों से चिकित्सको की विशेष टीम लगातार सेवा कार्य मे जुटी है ये भी राजाखेड़ा का सौभाग्य है। ग्वालियर के रतन ज्योति नेत्रालय के निदेशक डॉ. पुरेंद्र भसीन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे पवन जैन ने अपनी ईमानदारी से मध्यप्रदेश पुलिस तंत्र का स्वरूप बदल कर रख दिया है अपनी सूझ बूझ से पुलिस तंत्र को मजबूती प्रदान की है । सभी को बेहद गौरव महसूस होता है की इनकी जन्मभूमि राजाखेड़ा में गरीब व असहाय मरीजों की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व विधायक मनोरमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सौभाग्य है कि पवन जैन जैसे सपूत इस मिट्टी को मिले हैं और वे सेवा में लगातार लगे हैं।
जैन ने बताया कोविड काल के व्यवधान से कारण बड़ी संख्या में बुजुर्ग वंचित रह गए जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए अब लगातार शिविरों का आयोजन ओर आपरेशन होंगे जिससे अधिकाधिक लोगों को राहत मिलेगी।जल्द ही यंहा स्थायी विजन सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिससे लोगों को शिविरों का इंतजार न करना पड़े। और आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ सीधे मिल सकेगा मिलेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में भी रखा कदम

इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी नया कदम रखा है। अब यँहा के एलुमिनाई को संगठित कर क्षेत्र में शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रयास किये है ।जो यंहा आई आई टी ओर मेडिकल के लिए निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएंगे साथ ही प्रशासनिक सेवाओ की परीक्षाओं के लिए भी निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायेगे।

रात्रि में काव्य पाठ का आयोजन-

जैन ने बताया आज रात्रि मे कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रसिद्द कवि डॉ. कुमार विश्वास, कवि सुरेंद्र शर्मा,हरिओम पवार चौधरी मनमोहन समर, चिराग जन,
डॉ ऋतु चतुर्वेदी जैसे दिग्गज कवि काव्यपाठ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *