बाबूलाल जैन का 28 वा नेत्र शिविर का आयोजन
राजाखेड़ा। जिले के राजाखेड़ा के ग्राम पंचायत बाजना, सिलावट , देवखेडा और समोना के गांव बाजना सतीबाई पर कैम्प का शुभारंभ गांव के प्रसिद्ध मंदिर श्री जगदीश महाराज की पूजा अर्चना कर किया गया। दोनों कैम्पों में करीब 1500 मरीजों की ओपीडी की गई जिसमें से 60 लोगों को ओपरेशन के लिए सलेक्ट किया गया। गांव बाजना सिलावट पंचायत के लोगों ने शिविर आयोजक पवन जैन डीजीपी मध्यप्रदेश का माला साफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। जैन ने अपने प्रकल्पों को दोहराते हुए कहा कि आपका यह लोक सेवक 31जुलाई को राजकीय सेवा से सेवा निवृत्त होकर आपके बीच आ रहा है। मैंने 36 साल पुलिस की नौकरी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से की है और आपसे वादा करता हूं कि मैं सेवानिवृत्ति के बाद राजाखेडा में रह कर जन सेवा के लिए कृत संकल्पित रहूँगा। मैं राजाखेडा में अन्याय , आतंक और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आपकी हर लड़ाई में रावण का अंत करने के लिए आपका हमकदम बनूँगा । राजाखेड़ा के विकास के लिए मेरे दिल में जो तस्वीर और जज़्बात हैं उसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए । शिविर में कप्तानसिंह, साहब सिंह,महाराज सिंह,वसंत कुमार,धर्मेंद्र, राजकुमार, हरेंद्र, श्रीनिवास, सुगर सिंह,रामनिवास शर्मा,अशोक शर्मा, राधेश्याम, रामप्रकाश, छत्रपाल, प्रताप सिंह, वीरेन्द्र,नहारसिह ध्रुव सिंह भूरी सिंह, पुरषोत्तम, विनोद,राम खिलाड़ी रामखिलाड़ी उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवखेडा समौना के ग्राम देवखेडा में ठाकुर बदनसिंह के निवास पर आयोजित शिविर शुभारंभ गांव देवखेडा के छोटेलाल बबलू पूर्व सरपंच ओमप्रकाश,थानसिंह, महाराज सिंह, लोकेन्द्रसिंह सिंह, जयनरायन सिंह,सुरेन्द्र, साहब सिंह,रामनारायन सिंह,महावीर सिंह,विजेन्द्र सिंह,मोकमसिंह, माधोसिंह,नवल सिंह,कालीचरण, डॉ सहावसिंह,बहादुर सिंह, गिर्राज सिंह, पप्पू सिंह,जयवीर सिंह, सोवरनसिंह रामभरोसी मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply