धौलपुर। बजट समीक्षा के लिए बुलाई गई अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की प्रदेश महासमिति की बैठक में कर्मचारी नेताओं ने बजट को कर्मचारी विरोधी बताते हुए पिछले दिनों आंदोलन की घोषणा की थी । एक बयान में महासंघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी ने बताया कि बजट में कर्मचारियों की अनदेखी से प्रदेश के कर्मचारी 2 मार्च को जयपुर में विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे जिसमे धौलपुर से सैकड़ों कर्मचारी भाग लेंगे.मांगों की जानकारी देते हुए महासंघ (एकीकृत) के मुख्य महामंत्री योगेश पाण्डे ने बताया कि प्रमुख मांगों में –
- वेतन विसंगतियों को दूर करने के साथ साथ तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण करने चाहिएं।
2.चयनित वेतनमान एसीपी का लाभ 9,18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8, 16, 24 व 32 वर्ष पर पदोन्नति पद के समान दिया जावे।
- ग्रेड पे 2400 वह 2800 के लिए बनाए गए पे लेवल को समाप्त कर केंद्र के अनुरूप पे मैट्रिक्स क्रमशः 25500 से 81100 एवं 29200 से 92300 निर्धारित की जाए।
- मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवालय कर्मचारियों के समान पदोन्नति लाभ दिया जावे।
- कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप संविदा कर्मियों एवं सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
- कर्मचारियों के लिए स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जाए।
- ग्रामीण भत्ता 10% स्वीकृत किया जाए।
- दो से अधिक संतान होने के कारण पदोन्नति से 5 वर्ष व 3 वर्ष वंचित किए जा चुके राज्य कर्मचारियों को उनकी पदोन्नति उपरांत मूल वरिष्ठता प्रदान की जाए।
9.अर्जित अवकाश की सीमा 300 दिवस से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति तक जोड़ने की घोषणा की जाए।
- केंद्र के अनुरूप राज्य में एमटीएस का पद सृजित किया जावे।
- पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि का लाभ 80 वर्ष पर 20% देने के स्थान पर 65, 70,75 व 80 वर्ष पर क्रमशः 5- 5% वेतन वृद्धि स्वीकृत की जावे आदि मांगे शामिल है।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply