DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पांच ट्रकों से 143 पशु मुक्त, आठ तस्कर गिरफ्तार: यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे, तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

पांच ट्रकों से 143 पशु मुक्त, आठ तस्कर गिरफ्तार: यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे, तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

पांच ट्रकों से 143 पशु मुक्त, आठ तस्कर गिरफ्तार: यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे, तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

धौलपुर जिले में पशु तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर, मनियां और सैंपऊ थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। तीनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से पांच ट्रकों को जब्त किया और इनमें से 143 पशुओं को मुक्त कराया। साथ ही, आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह तस्कर इन पशुओं को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहे थे।

सदर थाना: हाईवे पर दो ट्रक जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
पहली कार्रवाई में सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान दो ट्रकों को रोका गया, जिनमें 31 पशु ठूंसे हुए पाए गए। ट्रकों में मौजूद तीन आरोपियों- सोहिल (22), धर्मवीर (39), और मुन्ना (22) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। ये तीनों आरोपी आगरा और मुरैना के निवासी हैं।

सैंपऊ थाना: 72 पशु मुक्त, दो आरोपी हिरासत में
दूसरी कार्रवाई सैंपऊ थाना पुलिस ने की। यहां पुलिस ने दो अलग-अलग ट्रकों को जब्त कर 72 पशुओं को मुक्त कराया। इन ट्रकों के साथ पुलिस ने सोनू (22) और इमरान (28) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी भी आगरा और मुरैना से ताल्लुक रखते हैं।

मनियां थाना: 40 पशु जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
मनियां थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर एक ट्रक को रोका। ट्रक में 40 पशु भरे हुए थे। पुलिस ने मौके पर तीन आरोपियों- इरफान (31), मुस्तकीम (23), और सोहिल (20) को गिरफ्तार किया। ये तीनों मथुरा के निवासी बताए जा रहे हैं।

जांच जारी, तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने की तैयारी
तीनों थानों की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

धौलपुर पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई पशु तस्करी पर कड़ा संदेश देती है। एसपी सुमित मेहरड़ा ने कहा कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और पशु तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

धौलपुर से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें DLP NewsTV से। हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें।
WhatsApp ग्रुप जॉइन करें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
हमसे जुड़ें:

पांच ट्रकों से 143 पशु मुक्त, आठ तस्कर गिरफ्तार: यूपी के बूचड़खाने ले जा रहे थे, तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *