DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

केवल आपातकालीन स्थिति में हो 108 एंबुलेंस का उपयोग- जिला कलक्टर

केवल आपातकालीन स्थिति में हो 108 एंबुलेंस का उपयोग- जिला कलक्टर

केवल आपातकालीन स्थिति में हो 108 एंबुलेंस का उपयोग- जिला कलक्टर

धौलपुर।गरीबों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर 108 एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की है। इसका उद्देश्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मरीजों को सरकारी अस्पताल पहुंचाना है। इनका दुरुपयोग होने से रोगियों सहित गर्भवती महिलाओं को जरूरत पड़ने पर सेवा नही मिल पाती है।इस संबंध में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ तथा सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी हैं। इनमें निशुल्क एंबुलेंस सेवा एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य सरकारी चिकित्सकीय सुविधाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। इसका किसी भी स्तर पर दुरुपयोग बर्दास्त नही किया जाएगा। बैठक में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया की एंबुलेंस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ मामले ऐसे देखे गए है जिनमे जिला अस्पताल से गंभीर मान कर रैफर किया गया उन्हें जयपुर एसएमएस अस्पताल की ओपीडी से ही छुट्टी मिल गई। कुछ मामलों में यहां से रैफर मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे है। जिससे लगता है की एम्बुलेंस अति आवश्यक सेवा न होकर केवल परिवहन का साधन मात्रा रह गई। जिसके कारण आपात कालीन स्थिति में गंभीर मरीज इस सेवा से वंचित हो रहे है।जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को इसकी नियमित जांच करने के निर्देश दिए। पिछले 3 माह में जयपुर रैफर किए गए मरीजों के पर्चों की गहन जांच करें साथ ही कहा कि इस कार्य में किसी स्वास्थ्य कर्मी की मिली भगत पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिन मरीजों द्वारा इसका दुरुपयोग किया गया है उनसे रिकवरी किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग केवल आपात कालीन स्थिति में होना चाहिए जिससे वास्तविक गंभीर मरीजों को परेशान नही होना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर आमजन को भी एंबुलेंस दुरूपयोग की जानकारी मिलती है तो इसकी शिकायत जिला कंट्रोल नंबर 05642- 220033 पर की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *