DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

लवकुश वाटिका पार्क में 100 बालिकाओं ने लगाए 100 बरगद पौधे

लवकुश वाटिका पार्क में 100 बालिकाओं ने लगाए 100 बरगद पौधे

लवकुश वाटिका पार्क में 100 बालिकाओं ने लगाए 100 बरगद पौधे

धौलपुर। जिला कलेक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल एवं एसडीएम धौलपुर अनूप सिंह के निर्देशन में 100 बरगद महावृक्ष एक मिनट में वृक्षारोपण कार्यक्रम लवकुश वाटिका पार्क धौलपुर में किया गया। मिशन एक लाख बरगद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम धौलपुर अनूप सिंह , एसडीएम सैपऊ रेखा मीना डीएफओ धौलपुर किशोर गुप्ता रहे। यह कार्यक्रम बरगद मैन नरेन्द्र यादव अध्यापक के मिशन एक लाख महावृक्ष के अन्तर्गत रखा गया है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए 100 बेटियां द्वारा 100 बरगद के पौधे लगाकर 100-100 बरगद पौधों के कोरिडोर बरगद मैन नरेन्द्र यादव जिले भर में 10 बरगद कोरिडोर बना रहे है। जिले में पहला बरगद कोरिडोर लवकुश वाटिका पार्क धौलपुर होगा जहां कुल 100 बरगद पौधें लगायें गए । बरगद मेन नरेंद्र यादव ने बताया कि जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर पिछले 2 माह से तैयारी की गई। गड्ढों में 50 ट्रॉली मिट्टी,तिरंगा कलर के 11 स्पेशल तिरंगा कलर के ट्री गार्ड लगाकर राष्ट्रीय भावना का संदेश दिया गया।उन्होंने बताया कि इस 1100 बरगद के पौधे कडियापुलंका आंन्ध्र प्रदेश से मंगवाये गए है जिनके जीवित रहने का प्रतिशत शत प्रतिशत है। सौ पेड़ लगाने की लागत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये आई है। जिसमें खाद, मिट्टी,पौधे एवं लाने ले जाने का भाड़ा शामिल है। उन्होंने बताया कि 15 दिन में 10 फेज में 100-100 बरगद के 10 बरगद कोरिडोर बना रहे हैं ।द्वितीय फेज में बारूद फैक्ट्री में 100 बरगद लगाकर प्रकृति बचाओ का संदेश देने के लिए तैयारियां की जा रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएफओ किशोर गुप्ता,एसडीएम सैंपऊ रेखा मीणा,एसडीएम धौलपुर अनूप सिंह,एड. रंजीत दिवाकर,रेंजर नीलेन्द्र भदौरिया,लाजवंती,अरुण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *