भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
धौलपुर। भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर शाखा समन्वयक हरिओम बंसल , मार्गदर्शक डॉ. विजय सिंह ,डॉ डीके बंसल, जिला संघचालक रामाख्तियार सिंह एवं प्रांतीय पदाधिकारी राजीव झा उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर शिवदयाल मंगल ने की।सर्वप्रथम अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ,सचिव जितेंद्र शर्मा तथा कोषाध्यक्ष आदित्य गोयल ने शपथ ली ।इसके बाद नए सदस्यों को दायित्व ग्रहण करवाया गया । जिनमें राहुल सेन, गीतेश भारती, ललित कुलश्रेष्ठ, नितिन अग्रवाल , संजय अग्रवाल ,पीयूष अग्रवाल , युवराज मित्तल, नरेंद्र शर्मा प्रमुख थे ।तत्पश्चात कार्यकारिणी ने शपथ कार्यक्रम हुआ जिसमें उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग, गोविंद गर्ग ,विजय राना एवं संयुक्त सचिव हेमंत पाराशर व मुकेश बंसल सह कोषाध्यक्ष सचिन जैन ,महिला प्रमुख पदमा झा, कार्यकारी महिला प्रमुख जया मोदी ,पापिया मुखर्जी के साथ सभी प्रकल्पों के पदाधिकारियों ने शपथ ली। इस दौरान वर्ष 2022-2023 में उत्कृष्ट हेतु अरुण शर्मा को राइडिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने ,राम शर्मा को रामनवमी की शोभा यात्रा को बेहतर ढंग से संपन्न के लिए , राजीव झा को रिकॉर्ड स्तर पर रक्तदान करने के लिए , एवं परिषद मैं बेहतर कार्य करने के लिए राकेश गोयल व विजय राना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया । महिला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर वंदना गर्ग , द्वितीय स्थान पर रश्मि भारती तथा प्रथम स्थान पर रीमा अग्रवाल रहीं । वही बच्चों की प्रतियोगिताओं में चतुर्थ स्थान पर श्रेयांश अग्रवाल ,तृतीय स्थान पर उदी अग्रवाल , द्वितीय स्थान पर अधिराज झा प्रथम स्थान पर काव्य रावत रहे ।इस अवसर पर मार्गदर्शक डॉ विजय सिंह ने परिषद व देश में विभिन्न परिस्थितियों में विवेकानंद जी के महत्व के विषय में प्रकाश डाला ।
पर्यावरण के विषय में डॉ डीके बंसल ने पर्यावरण की महत्व और उसमें मानव जीवन द्वारा दिया गया सहयोग के विषय में अपने विचार रखें ।जिला संघचालक रामाख्तियार ने परिषद के विषय में और समाज परिवर्तन पर अपना मंतव्य रखा ।भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर शिव दयाल मंगल ने बताया कि 1962 के युद्ध के बाद विषम परिस्थितियों में समाज के उत्थान हेतु लाला हंसराज और डॉ सूर्य प्रकाश की अथाह मेहनत के बाद भारत विकास परिषद का गठन हुआ । आज भारत विकास परिषद की देश भर में 2000 से अधिक शाखाएं हैं लगभग 75% भारत के जिलों व नगरों में भारत विकास परिषद की शाखाएं मौजूद है हमें प्रयास करना होगा ।जिससे अधिक से अधिक समाज का , पर्यावरण का, राष्ट्र का उत्थान हो सके। इस अवसर पर डॉ सुशील कुमार रस्तोगी ,डॉ हरिओम गर्ग, डॉक्टर बृजमोहन, डॉ हरीश त्यागी,भारतीय मजदूर संघ के लज्जा राम गुर्जर, प्रभात मुखर्जी, किसान संघ के लक्ष्मण सिंह चौहान ,परिषद के वरिष्ठ सदस्य जयंत मोदी , डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ,डॉ प्रज्ञादीप वर्मा, यदुनाथ शर्मा पंकज बिंदल , विभोर भार्गव, संजय अग्रोहा, कृष्ण कुमार गर्ग, केके बंसल, आदर्श त्यागी, राकेश गोयल, डॉक्टर नीरज गोयल, यतींद्र गर्ग, अनुराग गर्ग, पुरुषोत्तम शर्मा , संतोष मंगल पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे ।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply