भाजपा मंडल सरमथुरा की बैठक आयोजित
सरमथुरा।भाजपा मंडल सरमथुरा द्वारा बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 15 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह के भरतपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बाल्मीकि बस्ती में जाकर सफाई कर्मियों को पार्टी का दुपट्टा पहना के उनका सम्मान किया गया ।इस दौरान पूर्व विधायक सुखराम कोली ने कहा कि हमारे समाज में जन्म से लेकर मृत्यु तक बाल्मीकि समाज की अहम भूमिका रहती है सफाई कर्मियों द्वारा सृष्टि की सुंदरता को बनाए रखने का काम किया जाता है। विधानसभा विस्तारक गजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि बनारस महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई कर्मियों के चरण चरण धोकर शुरुआत की गई थी वह हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा पुंज है । मंडल महामंत्री संजय पाराशर द्वारा सभी सफाई कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी, संजय पाराशर, सिरमौर कुशवाह, गीत राम यादव, बंटी यादव, शिवम शर्मा, मान सिंह चौहान, मयंक चौहान, अवधेश बाल्मीकि, डॉ प्रवीण गर्ग, सोनू शर्मा, चंद्रशेखर मौर्य आदि उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply