DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

धौलपुर: पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को 2.67 करोड़ की ठगी के मामले में 7 साल की सजा

धौलपुर: पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को 2.67 करोड़ की ठगी के मामले में 7 साल की सजा

धौलपुर: पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को 2.67 करोड़ की ठगी के मामले में 7 साल की सजा

धौलपुर। पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को चिटफंड ठगी के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सात साल की जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में ट्रायल के दौरान वह पहले ही पांच साल जेल में बिता चुके हैं। ठगी का यह मामला करीब 2 करोड़ 67 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से जुड़ा है, जिसे निवेशकों को झांसा देकर वसूला गया था।

ठगी का मामला और कंपनी की साजिश

जिला अभियोजन अधिकारी नंद कुमार पटेल ने बताया कि राजस्थान की चिटफंड कंपनी गरिमा होम रियल एस्टेट एवं एलाइड कंपनी ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा क्षेत्र में अपना दफ्तर खोला था। कंपनी ने एजेंटों के माध्यम से लोगों से पैसे जमा कराए और पांच साल में रकम दोगुना करने का झांसा दिया।
कुछ समय बाद, कंपनी ने 2 करोड़ 67 लाख 48 हजार 374 रुपए वसूलने के बाद अचानक दफ्तर बंद कर दिया और फरार हो गई। पीड़ित निवेशकों को जब इस ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

गिरफ्तारी और कोर्ट का फैसला

इस मामले में चांपा के दिलचंद देवांगन की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर और धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को गिरफ्तार किया। पांच साल तक मामला अदालत में चला। साक्ष्यों और गवाहों की जांच के बाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्व विजय अग्रवाल ने बीएल कुशवाह को दोषी ठहराया और सात साल की सजा सुनाई।

चार आरोपी अभी भी फरार

इस मामले में बीएल कुशवाह के अलावा शिवराम कुशवाह, बाल किशन कुशवाह, जितेंद्र कुमार और विजेंद्र पाल सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि, पुलिस अभी तक इन चारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कोर्ट ने पुलिस को फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है।

पहले से चल रहे आपराधिक मामले

  • नरेश कुशवाहा हत्याकांड (2012): बीएल कुशवाहा को इस मामले में षड्यंत्रकारी मानते हुए 2016 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
  • जमानत पर रिहाई (2024): सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2024 में उन्हें जमानत दी थी, जिसके बाद वह 29 नवंबर को जेल से रिहा हुए।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और पत्नी की भूमिका

बीएल कुशवाह ने 2013 में बसपा के टिकट पर धौलपुर विधानसभा सीट जीती थी। 2016 में जेल जाने के बाद उनकी पत्नी शोभारानी कुशवाह राजनीति में सक्रिय हुईं। 2017 के उपचुनाव में उन्होंने विधायक पद जीता और 2019 व 2023 के चुनावों में भी जीत दर्ज की।

न्यायालय की सख्ती

अभियोजन अधिकारी के अनुसार, यदि बीएल कुशवाहा पर किसी अन्य मामले में तीन साल से अधिक की सजा होती है, तो उनकी सजा को आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है।

धौलपुर: पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को 2.67 करोड़ की ठगी के मामले में 7 साल की सजा


DLP NewsTV से जुड़ें और धौलपुर की हर बड़ी ख़बर से अपडेट रहें:

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और ताजा ख़बरें सीधे अपने फोन पर पाएं:
https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr

धौलपुर: पूर्व बसपा विधायक बीएल कुशवाह को 2.67 करोड़ की ठगी के मामले में 7 साल की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *