गॉड सनाढ्य फाउंडेशन का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
बाडी।गॉड सनाढ्य फाउंडेशन स्नेह मिलन समारोह राम दरबार बमनी नदी पर आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत परशुराम भगवान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और आगंतुक अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर पगड़ी बांधकर किया गया।
इस दौरान विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए पूर्व जज अजय शर्मा ने कहा ब्राह्मण अपने आप में शक्तिशाली है इसलिए लोग ब्राह्मण की आलोचना करते हैं ।जो अपने आप में शक्तिशाली होता है उसे लोग तोड़ने की कोशिश करते हैं कमजोर करने की कोशिश करते हैं आदिकाल से कोई ब्राह्मण की बराबरी नहीं कर पाया क्योंकि ब्राह्मण के आगे वहां भगवान भी नतमस्तक प्रणाम करते हैं। इसलिए ब्राह्मणों को पहचानने की जरूरत है हम सब एकजुट होकर अपनी शक्ति को दिखाएं आने वाले विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा विधायक विधानसभा में चुनकर पहुंचाएं । 19 मार्च को ब्राह्मणों के शक्ति ने राजनैतिक पार्टियों को एहसास करा दिया।समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी सीपी शर्मा ने कहा कि मै भी लाइन में खड़ा हूं और चुनाव लड़ने को पार्टी का जो निर्णय होगा वह तो मान्य है लेकिन समाज का निर्णय शिरोधार्य है ।समाज के बिना कोई व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता मैंने पूरी कोशिश किया समाज की भलाई जितना कर सकूं की है! सामाजिक क्षेत्र की बात हो, आध्यात्मिक क्षेत्र की हो राजनीतिक हो जहां भी मेरी जरूरत पड़ी है वहां मैं हमेशा मौजूद रहा हूं और समाज के लिए सब कुछ न्योछावर करने तैयार हूं। समाज को देखने की जरूरत है हमारी भलाई कैसे हो सकती है ।डिप्टी एसपी मनीष कुमार शर्मा ने कहा समाज को सरकारी नौकरी से ज्यादा अपने निजी व्यापार पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि हर किसी को नोकरी मिलना संभव नहीं है और मैंने देखा है यहां पर समाज में सद्भाव और शांति है । वही समाज और व्यक्ति आगे बढ़ता है । सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने कहा व्यक्ति को अपने आप कर्तव्यनिष्ठ होने की जरूरत है जो अपने कार्य में निपुण होता है उसकी साख और पहचान हर जगह होती है! समाज ने मुझे बुलाया इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं । कार्यक्रम को महंत बनवारी दास, बोहरे शिवकांत शर्मा, श्यामसुंदर दीक्षित , पुरुषोत्तम शर्मा ,सुरेश भारद्वाज आदि लोगों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर गॉड सनाढ्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा हमें अब जहां भी ब्राह्मण के साथ अन्याय हो सड़कों पर उतरना पड़ेगा ।आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें देखना होगा हमारे समाज की भलाई कैसे होगी समाज उसी का साथ देगा मन क्रम वचन से समाज का हितेषी होगा ।समाज की शक्ति इतनी है जिसे एमएलए बना सकता है! पूर्व में बाड़ी और बसेड़ी विधानसभा मे दोनों विधायक ब्राह्मणों के वोट से चुनकर विधानसभा पहुंचे ।इस दौरान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा,अंजनी पाराशर ,विष्णु महेरे ,सुरेशचंद्र
,माता प्रसाद राजोरिया, प्रमोद मुदगल,वीरेंद्र चंसोरिया, राजू शर्मा, सुरेश शर्मा,संतोष शर्मा ,बनवारी शर्मा , गंगाराम पाराशर, संजय मुद्गल अवधेश शर्मा ,प्रभात शर्मा रामसिंह, जगदीश शर्मा ,अनिल शर्मा, सतीश शर्मा ,गंगाराम शर्मा रामअवतार शर्मा मुकेश शर्मा अविनाश शर्मा ,रामू शर्मा मोतीराम शर्मा उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply